सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती मनाई गई। सपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने शोषित, वंचित, किसान, मजदूर, नौजवान व बेरोजगारों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया। वक्ताओं ने कहा नेताजी शोषण एवं अन्य के खिलाफ हमेशा मुखर रहे और हम सबके प्रेरणा स्रोत रहे। अपने कार्यकाल में किसानों, मजदूरों, नौजवानों, बेरोजगारों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, वंचितों, शोषित समाज के दबे कुचले लोगों के हित में तमाम एतिहासिक निर्णय लेकर उन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने का काम किया। 1989 में नेताजी ने सत्ता ही नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया था। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक...