बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड की सलहा सैदपुर बरारी एक के अकहा कुरहा में मंगलवार को विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता सरपंच राकेश कुमार ने की। मौके पर विधायक बोगो सिंह ने कहा कि मटिहानी विधानसभा का बेटा व सेवक बनकर मटिहानी विधानसभा सहित बेगूसराय की आवाज बुलंद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 28 साल की राजनीतिक जीवन में जाति और पाटी से ऊपर उठकर सेवा करते आ रहे हैं। उसी का कृपा है कि मटिहानी की जनता ने उनपर अपार प्रेम दिखाया व फिर से विधानसभा भेजने का कार्य किया। कहा कि यह बेटा जनता के हर सुख दुख में साथ उतरने का कार्य करता रहेगा। मौके पर मुखिया धीरज कुमार, केशवे मुखिया गोपाल कुमार सिंह, रामबाबू तांती, राजद प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद यादव, ...