पूर्णिया, मई 27 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। समाहरणालय महानंदा सभागार में सोमवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाग लेकर जनहित से जुड़ी कई अहम बातों को मुखरता से उठाया। तकरीबन पांच घंटे से अधिक समय तक चली इस मैराथन बैठक में सांसद ने तमाम तरह की योजनाओं के क्रियान्वयन की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए। सांसद ने कहा कि पूर्णिया को भ्रष्टाचार, माफिया, बिचौलिया और दलाल मुक्त बनाना हमारा संकल्प है। जनता के हक की योजनाओं में किसी प्रकार की लूट-खसूट या पक्षपात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मध्याह्न भोजन योजना, शहरी और ग्रामीण आवास योजना समेत कई परियोजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्...