रिषिकेष, जून 16 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने जल्द ही प्रदेश की राजनीति में उतरने का ऐलान किया है। मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि जन-जन के हक और स्वाभिमान के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए ऋषिकेश जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। सोमवार को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने गुमानीवाला स्थित एक होटल मे बैठक आयोजित की। मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि उत्तराखंड की राजनीति में एक साफ-सुथरे, जनसेवक और जमीनी नेतृत्व को स्थापित किया जाए। इसके लिए मोर्चा की जगह जगह कार्यकारिणी गठित कर एक मिशन के साथ मैदान में उतारी जाएगी और जन-जन के हक और स्वाभिमान के लिए कार्य करेगी। संगठन महामंत्री मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा न किसी दल की कठपुतली है, न ही किसी सत्ता का लोभी। यह जनता की आवाज है, और यह ...