संभल, मार्च 3 -- भाजपा के परमेश्वर लाल सैनी को संभल संसदीय सीट का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी तेज कर दी। रविवार को भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी के पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी हेमंत राजपूत ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रेसवार्ता कर भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि भारत संकल्प विकसित यात्रा की अपार सफलता के बाद अब भाजपा ने सुझाव पेटिका को लांच किया, इसके माध्यम से जनता से क्षेत्रीय, जनपदीय, राज्यीय व राष्ट्रीय समस्याओं पर सुझाव मांगे जाएंगे। सुझावों को एकत्र करने के बाद भाजपा अपना संकल्प पत्र या घोषणा पत्र जारी करेगी। इसकी घोषणा पत्र के आधार पर भाजपा चुनाव लड़ेगी, बाद में पार्टी पदाधिकारियों ने सुझाव पेटी को लांच किया। भाजपा के जिला प्रभारी हेमंत ने कहा कि भाजपा हाइकमान ...