बिजनौर, जून 9 -- नजीबाबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, ने महिला हेल्प डेस्क मालखाना, मैस, बैरक आदि सहित साफ-सफाई व अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण किया। संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार अच्छा होना चाहिए, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास व आदर सम्मान बढ़े। सोमवार शाम मुरादाबाद मंडल परिक्षेत्र के डीआईजी मुनिराज ने नजीबाबाद थाने पहुंच कर निरीक्षण किया। थाने में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क मालखाना, मैस, बैरक का निरीक्षण किया। थाना परिसर में उन्होंने साफ-सफाई व अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसआई सौरभ सिंह से रिवाल्वर खोलने और बन्द करने को कहा जिसमें वे सफल रहे। इ...