औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- औरंगाबाद के पूर्व राजद विधायक सुरेश मेहता औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए। बुधवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय में पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह की मौजूदगी में सुरेश मेहता ने भाजपा में शामिल होने के कारणों का भी खुलासा किया। गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने भाजपा से अपनी राजनीति की शुरुआत की और उसी में रहे हैं। इस बार उनके पुत्र त्रिविक्रम नारायण सिंह को औरंगाबाद से पार्टी ने मौका दिया जिसकी जानकारी उन्हें पूर्व में नहीं थी। अब वह चाहते हैं कि भगवान भास्कर की भूमि से संकल्प लेकर आगे निकले और लोगों की सेवा करें। आम जनता का समर्थन चुनाव में मिल रहा है और बदलाव होकर रहेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि राजद ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दिया था। हालां...