लोहरदगा, अक्टूबर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि चुनाव आयोग जनता के वोट के अधिकार की चोरी कर रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है। संविधान के अधिकारों का हनन हो रहा है। लोगों का अधिकार छीना जा रहा है। जब इसके खिलाफ आवाज उठाई जा रही है, तो चुनाव आयोग बेतुका तर्क दे रहा है। जनता सब देख और समझ रही है। चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। यह बातें धीरज ने रांची में प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित वोट कर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। नेताओं ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया। धीरज प्रसाद साहू न...