नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- आईपीएस वाई पूरन कुमार की हत्या मामले में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने के बाद प्रभार लेने वाले नए डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे डिपार्टमेंट के लिए संदेश जारी किया है। पुलिस कमिश्नर, एसपी और डिप्टी कमिश्नर को भेजे गए संदेश में उन्होंने कहा है कि पुलिस की वजह से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी लोग अपने काम से काम रखते हैं। उनकी यही उम्मीद रहती है कि ठगों, चोरों और बदमाशों से पुलिस उन्हें बचाएगी। ऐसे में पुलिस को भी जनता के साथ सहयोग की भावना से काम करना होगा। उन्होंने कहा, ऑफिस आने वालों के लिए बैठने की व्यवस्ता, थाने और चौकियों पर चाय-पानी, न्यूजपेपर,मैगजीन की उपलब्धता होनी चाहिए। लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पुलिस अधिकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। डीजीप...