मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सीतामढ़ी नगर विधायक व विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प समिति के कार्यकारी सभापति मिथलेश कुमार ने कहा है कि जनता के राजस्व से विभाग चलता है। इसी से जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन तथा अन्य सुविधाएं मिलती हैं। सभी ईमानदारी से काम करें और जनता से मिले राजस्व का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ईमानदारी से विकास करने को कृतसंकल्पित है। मिथलेश कुमार शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में विकास के क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ रहा है। मुजफ्फरपुर में अधिकारियों से उनके विभागों की ओर से चला...