मिर्जापुर, जनवरी 14 -- चुनार। नवयुवक अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को तहसील प्रांगण में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र,विशिष्ट सिविल जज जूनियर डिविजन चुनार ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, महामंत्री रामविलास सिंह को एवं विशिष्ट अतिथि सिविल जज जूनियर डिविजन चुनार ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबंधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पद बहुत ही जिम्मेदारी का है। जनता की आकांक्षाओं को अधिकारियों तक पहुंचाना और अधिकारियों के अपेक्षाओं को बार तक पहुंचाना ही न्याय प्र...