देवरिया, जून 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी संतराज यादव ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार ने जो कार्य किए है उनका लेखा जोखा जनता के बीच रखना अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अभियान में पार्टी ने अपने मूल संगठन के साथ साथ संगठन की सभी शाखाओं को भी समाहित किया है। जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश की बागडोर मजबूती के साथ संभाला है इससे यह सुनिश्चित है कि देश का भविष्य भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित है। बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के प्रत्येक कार्यकर्ता को, सभी जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, मोर्चों, प्रकोष्ठों तथा जनप्रतिनिधिय...