मोतिहारी, नवम्बर 10 -- कोटवा, निज संवाददाता। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। आज जनता के दिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसे हुए हैं। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मिलकर ग्यारह हो गए हैं। इनकी जोड़ी हिट हो रही है। विपक्ष के पास इन लोगों का कोई तोड़ नहीं है। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान कोटवा उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में एक जनसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आर का मतलब रंगदारी, जे का मतलब जंगलराज और डी का मतलब डकैती है। लालू-राबड़ी...