पटना, अगस्त 28 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों से जनता के प्रति अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन कर रहे हैं। सत्ता का असली उद्देश्य विकास, लोककल्याण और वंचितों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। नीतीश कुमार इसे सच्चे अर्थों में निभाया है। इसी का परिणाम है कि आज बिहार में वंचितों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए अनेक योजनाएं और परियोजनाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...