मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को 'जनता के दरबार में जिलाधिकारी' कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डीएम निखिल धनराज आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान कुल 30 आवेदकों की शिकायतों की उन्होंने सुनवाई की और आवश्यकता अनुसार संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में, बासुदेवपुर निवासी रिजवाना बानो ने अपने शिक्षक पति मो. खबीरउद्दीन (उर्दू मध्य विद्यालय, सयनकिता) पर प्रताड़ित कर घर से निकालने और भत्ता न देने का आरोप लगाया। डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं, चुरम्बा निवासी मो. साहबउद्दीन ने मुख्य डाकघर के डाकपाल पर किसान विकास-पत्र की दूसरी प्रति निकालने के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई। जबकि...