छपरा, दिसम्बर 11 -- दरियापुर। परसा विधानसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित राजद विधायक डॉ करिश्मा राय ने प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों के साथ उनकी यह पहली बैठक थी। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता के काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी ओर कर्मचारी जनता को परेशान नहीं करे। हम सब जनता के मालिक नहीं सेवक हैं।राजद विधायक ने आंगनबाड़ी,मनरेगा,आवास,स्वास्थ्य,जन वितरण सहित सभी विभागों के उपस्थित अधिकारियों से उनके विभागों में चल रहे कार्यों की जानकारी ली।साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों से अपने अपने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डॉ करिश्मा राय ने कहा कि जो भी सरकार की लाभकारी योजनाएं चल रही है। उसका लाभ सीधे सीधे जनता के बीच पहुंचना चाहिए।यह...