गढ़वा, जनवरी 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को धुरकी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मनरेगा संग्राम के तहत धुरकी हाजी नईमुल हक डिग्री कॉलेज के पास चौपाल लगाकर ग्रामीणों और मनरेगा मज़दूरों को जागरूक किया गया। प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी किया गया पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बिमला देवी ने की। मौके पर जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि मनरेगा में बदलाव योजना में सुधार नहीं बल्कि ग्रामीण भारत से काम, सम्मान और पंचायतों का अधिकार छीनने की साजिश है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तब हर ग्रामीण परिवार साल में सौ दिन तक काम मांग सकता था लेकिन अब काम तभी मिलेगा जब केंद्र सरकार पंचायत को अधिसूचित करेगा और बजट देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र अपने हिस्से में 40 प्रतिशत...