बोकारो, अप्रैल 27 -- चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव के अध्यक्षता में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद शरणार्थियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर मंटू यादव ने कहा कि जब बात भारत की होती है तो संपूर्ण देश एकजुट है। जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर हर भारतीय देश की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए एक साथ खड़ा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता की समस्याओं की अनदेखी करेगा या भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ झामुमो आंदोलन करेगा और आवश्यकतानुसार जिले से स्थानांतरण के लिए भी दबाव बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गरीबों, दलितों, पीड़ितों और शोषितों की सरकार है, जिसका एक...