देवरिया, अगस्त 4 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज में विद्युत कटौती के विरोध में नगर पालिका गौरा-बरहज के पूर्व अध्यक्ष अजीत जायसवाल की अगुआई में चल रहे क्रमिक अनशन के तीसरे दिन रविवार को विद्यानंद पांडेय, मुकेश पटेल व सुगन्ध गौरव अनशन पर रहे। सभा में लोगों ने अनशन को जनता के अधिकारों की लड़ाई बताया। व्यापार मंडल के पूर्व तहसील अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ वर्मा ने कहा कि यह आंदोलन जनता का अधिकारों की लड़ाई है। हम बिजली का बिल देते है तो बिजली पाना मेरा अधिकार है। हम इसे लेकर ही रहेंगे। सरकार द्वारा 21 घण्टे बिजली देने निर्देश है, लेकिन स्थानीय अभियंता मनमानी कर रहे है। अजीत जायसवाल ने कहा कि आंदोलन शुरू होने के बाद से ही आपूर्ति में सुधार होने लगा है। फिर भी इतने से काम नहीं चलने वाला।अफसरों को जनता के प्रति जिम्मेदार होना पड़ेगा। आपर्ति शेडयूल के ...