नई दिल्ली, जून 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष के अंतर्गत आईपी एक्सटेंशन सहकारी आवास सोसायटीज महासंघ की ओर से सहकारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। महासंघ के संस्थापक सुरेश बिंदल ने मुख्य अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को ज्ञापन पत्र सौंपा। पत्र के जरिए महासंघ के पदाधिकारियों ने पुनर्विकास योजना के जरिये पार्किंग, पर्यावरण, सीवर, पानी, बिजली व अन्य समस्याएं समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आईपी एक्सटेंशन महासंघ में कुल 119 सोसायटियां हैं। इनकी समस्याओं के निदान से दिल्ली की समस्याओं का भी निदान होगा। समस्याओं को जानने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 27 वर्षों की समस्याओं को दूर करने के लिए भाजपा सरकार को थोड़ा समय दें। सरकार दिल्ली की जनता की सेवा के लिए तत्पर है। सभी समस्याओं को ...