रुद्रपुर, फरवरी 6 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय लोहियाहेड में गुरुवार को आम जनता की समस्याए सुनीं। यहां टनकपुर, बनबसा और खटीमा के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष व सभासद भी सीएम से मिले। सीएम ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जनता की सेवा करने की अपील की। इस दौरान खटीमा के पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी रामू को मुख्यमंत्री धामी ने उनके विवाह की वर्षगांठ पर बधाई दी। इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, खटीमा के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी, बनबसा की नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, टनकपुर के पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, जिला महामंत्री सतीश गोयल, नंदन सिंह खड़ायत, एडीएम अशोक कुमार जोशी, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट, सित...