रामगढ़, अगस्त 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच अपनी सक्रिय भूमिका निभानेवाले भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस अपने जन्मदिन के अवसर पर रविवार को अपने कार्यालय में लोगों की शिकायत सुनी। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों और मोहल्लों से आए लोगों ने बिजली, सड़क, पानी, पेंशन और अन्य स्थानीय समस्याओं को उनके समक्ष रखा। उन्होंने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता के दुख-दर्द में सदैव साथ खड़े रहना ही पुटूस की सबसे बड़ी पहचान है। जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का संकल्प उनकी जनसेवा की सच्ची मिसाल है। मौके पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि जनता का विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी असली पूँजी है। म...