जौनपुर, सितम्बर 28 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार की रात आई तेज आंधी और बारिश के चलते नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत खंभे टेढ़े होकर झुक गए। स्थिति की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. दिनेश चंद्र देर रात मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्गापूजा और भीड़भाड़ को देखते हुए विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि पूरी टीम रातभर कार्य करते हुए सभी जर्जर खंभों को अतिशीघ्र बदला जाए, जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारु बनी रहे और त्योहार के दौरान जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनमानस को निर्बाध बिजली आपूर्ति और सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। चेतावनी दी कि यदि विद्युत विभाग की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी व्यक...