पीलीभीत, मई 30 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में 11वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल आयोजन के लिए डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद की समस्त जनता को योग के प्रति जागरूक एवं उनकी सहभागागिता पर विचार विमर्श किया गया। आयोजन स्थल के चयन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए। बैठक में योग दिवस का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग दिवस को भव्य रूप से मनाने में अपना पूरा योगदान दें। इस मौके पर सीएमओ डॉ.आलोक कुमार, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग समेत अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...