जहानाबाद, नवम्बर 15 -- अरवल, निज संवाददाता। भाकपा माले के पूर्व विधायक महानंद सिंह ने चुनाव में मिली हार के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जीविका दीदी के खाते में पैसा डालकर उसी पैसा के बल पर वोट को इधर- उधर किया गया है। जिसके कारण भाजपा को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे सिस्टम को कमजोर कर दिया है जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल जनता के लिए हर समय काम करते हैं। अरवल विधानसभा के विधायक बनने के बाद भी हम जनता के बीच थे। हारने के बाद भी जनता के बीच रहकर जनता के हर समस्या के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता पर किसी प्रकार के आंच नहीं आने देंगे। जनता को जो भी तंग तबाह करने की कोशिश करेंगे उसके लिए हम 24 घंटा तैयार है। हर व्यवसायी को सुरक्षा देते रहेंगे ए...