गढ़वा, मई 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी दिनेश कुमार यादव जिले के 33वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त शेखर जमुआर ने उपायुक्त कक्ष में उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर प्रभार सौंपा। प्रभार सौंपने संबंधित कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। उसके बाद नव नियुक्त उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने पदभार संभाला। उस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के नए उपायुक्त मीडिया से भी मुखातिब हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना और आमजनों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्यस्तर पर चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारकर मुख्यमंत्री के परिकल...