दरभंगा, जनवरी 26 -- दरभंगा। इंकलाबी नौजवान सभा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक रविवार को लनामिवि परिसर में शुरू हुई। पहले दिन वक्ताओं ने राज्य व केंद्र केंद्र सरकार की विफलताओं पर जमकर प्रहार किया। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिसिया दमन और परीक्षाओं में बढ़ते धांधली को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को आतंक और अहंकार यात्रा करार देते हुए कहा कि वे 20 वर्षों से सत्ता पर काबिज हैं, लेकिन जनता की वास्तविक समस्याओं से पूरी तरह कट चुके हैं। बिहार में हर वर्ग भ्रष्टाचार से त्रस्त है। पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने युवाओं से संगठित होकर अन्याय और दमन के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की। एमएलसी शशि यादव ने कहा कि यह लड़ाई केवल अधिकारों की नहीं, बल्कि समानता और न्याय की ...