दरभंगा, फरवरी 22 -- दरभंगा। सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन के पास बने प्रेस क्लब, दरभंगा का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि आज हम बहुत खुश हैं कि जहां मेरा जन्मभूमि और कर्मभूमि है वहां से हम प्रेस भवन का शुभारंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बंधु सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाते हैं व जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि पायदान के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को लाभ मिले। सभी पत्रकार बंधु एक साथ होकर काम करें। उन्होंने डीएम व एसएसपी के कार्य की प्रशंसा की। कहा कि डीएम राजीव रौशन की कार्यशाली बहुत अच्छी है। जनता की समस्या सुनते हैं एवं उनका समाधान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि वे बिहार के सभी जिलों प्रेस क्लब का उद्घाटन करेंगे। मंत्री ने प्रेस क्लब के सभी कमर...