बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- जनता की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता-डॉ. सुनील वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा रहुई में विधायक मद से बने सीढ़ी घाट का किया उद्घाटन फोटो: डॉ. सुनील-रहुई प्रखंड के वेना गांव में रविवार को सीढ़ी घाट का उद्घाटन करते मंत्री डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को रहुई प्रखंड के वेना गांव में विधायक मद से बने सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कादी बिगहा गांव में देवी स्थान के पास पीसीसी ढलाई का भी उद्घाटन किया। साथ ही काली मंदिर में माता का आर्शीवाद लेकर लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व आमलोगों के स्वा...