बोकारो, सितम्बर 24 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को अपने आवास पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से आए कई लोगों से भेंट की। भेंट के दौरान लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं, आवश्यकताओं एवं विकास संबंधी मुद्दों से मंत्री योगेंद्र प्रसाद को अवगत कराया। मंत्री ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड क्षेत्र से आये सभी लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है। जनता की आवाज को सुनना और उसे शीघ्रातिशीघ्र समाधान की ओर ले जाना हमारा कर्त्तव्य है। हमारी सरकार राज्य को निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ाने के ल...