सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर। डीएम शिव शरणप्पा जीएन ने अफसरों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का समय से और पारदर्शी तरीके से निस्तारण करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति पात्रता की श्रेणी में आते हैं उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलाएं। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ से वंचित रखना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी और इस प्रकार की शिकायतें दोबारा न आएं। इसके लिए जिम्मेदारी के साथ काम करें। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण करें और निस्तारण की रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...