सहारनपुर, जून 22 -- बेहट तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 95 जनशिकायते दर्ज की गई जिनके से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शनिवार को बेहट तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीओ मुनीश चंद्र, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने आमजन की शिकायतें सुनी। उनके समक्ष कुल 95 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनशिकायते सुनने के बाद एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो शिकायतें दर्ज हुई है उनका मौके पर जाकर गंभीरता से निस्तारण किया जाए। यदि कार्य के प्रति लापरवाही मिली तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को समस्याओं क...