फिरोजाबाद, दिसम्बर 6 -- फिरोजाबाद। सदर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान का आयोजन किया। डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षक्षित ने बारी-बारी से शिकायतें सुनी। डीएम ने कहा कि जनता को अपनी समस्याओं के लिए बार-बार भटकना नहीं पड़े, समाधान दिवस यह सुनिश्चित करता है, कि अधिकारी जनता तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। हिमायूंपुर निवासी राधा पत्नी संतोष कुमार ने शिकायत की, कि राशन कार्ड में एक यूनिट का नाम दर्ज कराना है। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के कई दिनों तक चक्कर लगाए, लेकिन निस्तारण नहीं हो सका। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को मामले का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी तरह दतौंजी कला निवासी डुमय्या पत्नी बालमुकुंद ने चकमार्ग को खाली करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर डीए...