बेगुसराय, सितम्बर 2 -- वीरपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यान्वन समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वीरसेन बिक्रम ने की। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का संज्ञान नहीं लेने पर रोष भी जताया। कहा कि पिछली बैठकों में पूछे गए सवालों के जवाब अभी तक सम्बंधित अधिकारियों ने नहीं दिए। लोगों की समस्याओं का निदान भी वे नहीं कर सके। इससे जनता में क्षोभ व्याप्त है। सदस्यों ने कहा कि बैठकों में अधिकारी नहीं आते हैं। इससे जनता का काम बाधित होता है। प्रखंड के कुल 32 में से केवल 15 अधिकारी ही उपस्थित थे। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जांच 20 सूत्री सदस्यों की उपस्थिति में ...