भदोही, नवम्बर 15 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। यह निर्देश शनिवार को औराई तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शैलेश कुमार ने अधिकारियों को दी। इस दौरान डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। भूमि विवाद है तो राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम स्थली निरीक्षण कर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। महिला संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि पीड़िता को बार-बार थाना और तहसील का चक्कर न काटना पड़े। शासन स्तर से संचालित योजनाओं से पात्रों को ही लाभान्वित कराया जाए। जनता की समस्याओं को सुन अधिकारी गंभीरता से निस्तारण कराने का काम करें। इस मौके पर...