दुमका, नवम्बर 22 -- दुमका। राज्य सरकार द्वारा 21 से 28 नवंबर तक आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत दुमका प्रखंड के मालभण्डारो पंचायत भवन में शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा शामिल हुए। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित और नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर आधार, ई-केवाईसी, राशन, जाति, निवासी सहित अन्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान एवं नए आवेदनों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उपायुक्त ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें तथा ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं, ताकि किसी भी योजना क...