लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याओं को सुना। विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने विद्युत, जल निकासी, नगर निकाय सेवाओं एवं विकास कामों से संबंधित शिकायतें की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्या का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करें। गंभीर व प्राथमिकता वाली शिकायतों का तुरंत समाधान करें। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। उन मामलों पर नाराजगी जाहिर की, जिनमें कई बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ। उन्होंन...