शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- अल्हागंज, संवाददाता। नगर पंचायत कार्यालय सभागार में गुरुवार को विकसित उत्तर प्रदेश 2047 मिशन के तहत संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी सुधीर गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी में "आपका सुझाव लाएगा बदलाव" स्लोगन के साथ नगर के विभिन्न वर्गों से आए लोगों ने अपने सुझाव साझा किए। सभागार में लगे बैनरों पर छपे क्यूआर कोड स्कैन कर प्रतिभागियों ने विकास से जुड़े सुझाव ऑनलाइन पोर्टल पर भेजे। मुख्य अतिथि सुधीर गुप्ता ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश 2047 मिशन कोई सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनआंदोलन है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग और कृषि में सुधार जनता की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कमी और बीमा पॉलिसी सुधार से आमजन को राहत मिली है। युवाओं के लिए रोजगार के अव...