बिहारशरीफ, जून 17 -- राजगीर में निवेदन समिति ने बैठक में अधिकारियों को चेताया कहा-जनता के आवेदनों का निपटारा जल्द हो फोटो: निवेदन: राजगीर अतिथि गृह में मंगलवार को संयोजक राजीव कुमार सिंह का स्वागत करते लोग। राजगीर, निज प्रतिनिधि। आम जनता की शिकायतों और आवेदनों के प्रति अधिकारियों के सुस्त रवैये पर अब लगाम लगेगी। राजगीर में मंगलवार को पहली बार हुई बिहार विधानसभा की निवेदन समिति की बैठक में अधिकारियों को जन शिकायतों के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी चेतावनी दी गई। संयोजक राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व समेत जिले के सभी विभागों को लंबित आवेदनों का निपटारा जल्द से जल्द करने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में आम लोगों द्वारा 'निवेदन हाउस में दिए गए उन आवेदनों पर जोर दिया गया। इनका जवाब संबंधित विभागों...