शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनता के प्रति संवेदशनशीलता, जनता से सीधा संवाद व उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं। उक्त बातें नवागत एडीएम वित्त अरविंद कुमार प्रधान ने कलेक्ट्रेट में चार्ज ग्रहण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी तहसीलों में राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी आए, इसको लेकर बेहतर तरीके से कार्य किया जाएगा। शासन की मंशानुरूप व डीएम के निर्देशन पर कार्य किया जाएगा। एडीएम वित्त ने बताया कि वह इससे पहले गोरखपुर पिपराइच चीनी मिल में जीएम पद पर सेवाएं दे रहे थे। सुल्तानपुर व कुशीनगर में वह एसडीएम रह चुके हैं। गृह जनपद वाराणसी है। वह 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...