सीवान, सितम्बर 30 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। जन सुराज पार्टी के बसंतपुर कार्यालय में रविवार को विधानसभा सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हसमुद्दीन खान ने की। इसमें सभी संभावित प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री अनिलमणि त्रिपाठी, जिला प्रभारी और पार्टी ऑब्जर्वर शामिल हुए। बैठक में हाल ही में निकाली गई विधानसभा यात्रा की समीक्षा की गई। आगामी 7 अक्टूबर को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें संस्थापक सदस्य, सामान्य सदस्य और पार्टी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में सभी संभावित प्रत्याशी क्रमवार अपने विचार रखेंगे। वे बताएंगे कि वे चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं, क्षेत्र की समस्याओं को किस तरह दूर करेंगे और अब तक जनता के बीच कौन-कौन से कार्य किए हैं। इसके बाद ...