भभुआ, नवम्बर 8 -- राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा सीधा निशाना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को विकास के नाम पर बरगलाने का लगाया आरोप (सर के ध्यानार्थ) मोहनिया, एक संवाददाता। केंद्र और राज्य सरकार को जनता की मूलभूत समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। दोनों सरकारें मूल समस्या की अनदेखी कर विकास के नाम पर जनता को बरगला रही हैं। उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुबोध कुमार मेहता ने कही। वह शनिवार को शहर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में स्थानीय विकास और जनता के मूलभूत मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई। मोहनियां-रामगढ़-अधौरा रेल लाइन कनेक्टिविटी की मांग वर्षों से की जा रही है, जिसे पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह भी कई बार प्रमुखता से उठा चुके हैं...