जमशेदपुर, दिसम्बर 26 -- एनसीपी की जिला इकाई के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की बैठक डिमना में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से एनसीपी राष्ट्रीय महासचिव (नगर निकाय) डॉ. पवन पांडेय भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मानगो नगर निगम क्षेत्र प्रभारी तन्मय सरकार जबकि संचालन सौरव ओझा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. पांडेय ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जनता की पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रहना चाहिए। आंदोलन जनता के मुद्दों को व्यवस्था तक पहुंचाने और उन समस्याओं के समाधान का सबसे बड़ा माध्यम होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...