बोकारो, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र की जनता ने जिस आशा,उम्मीद व विश्वास पर चंदनकियारी का सर्वांगीन विकास के लिए मुझे प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है। उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम करूंगा। उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले की ओर से स्वीकृत प्रखंड परिसर के एसएफसी गोदाम के क्रम संख्या एक से तीन तक के अलग अलग गोदाम के मरम्मति कार्य का शिलान्यास के दौरान कही। विधायक ने कहा प्रखंड परिसर के सभी गोदाम का सीट का छप्पर क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका मरम्मति अत्यंत जरूरी था नहीं तो गांदाम में रखा अनाज भींग रहा था । उन्होंने कहा कि संवेदक निर्धारित में निर्माण कार्य पूरा करें और गुणवत्ता का ख्याल रखें। इसके पूर्व विधायक ने नारियल फोड़कर बारी बारी से शिलान्यास किया। मौके पर प्रमुख निवारण सिंह चौधरी,बीडीओ अजय कुमार वर्मा,...