बेगुसराय, नवम्बर 3 -- तेघड़ा। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी आरएन सिंह ने सोमवार को बरियारपुर, बरौनी फ्लैग, फुलवड़िया व शोकहारा आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की, बातचीत की और जनता से समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य जनता की भागीदारी से एक बेहतर शासन व्यवस्था स्थापित करना है। कहा कि अब समय आ गया है कि जनता अपने प्रतिनिधि को काम के आधार पर चुने, न कि जाति या धर्म के आधार पर। स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। प्रत्याशी ने आश्वासन दिया कि जनता उन्हें मौका देती है तो वे सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे। मौके पर रिजवान उस्मानी, मो.अब्बास,अनवर हैरान, संगीता, मुबारक अली, अंजार व...