नई दिल्ली, अगस्त 14 -- उद्धव ठाकरे गुट ने राज्य की फडणवीस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। देवेंद्र फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया गया कि सरकार में शामिल तीनों घटक दल जनता की भलाई से ज्यादा खुद के स्वार्थ के बारे में सोच रहे हैं। इतना ही नहीं वह जनता की भलाई को लेकर कोई काम करना ही नहीं चाहते बल्कि बस एक-दूसरे की टांग खींचने और एक-दूसरे की चाल को सुलझाने में ही लगे हुए हैं। उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस खींचतान का प्रमुख किरदार बताते हुए उन्हें सरकार के भीतर आंतरिक असंतोष का स्वयंभू ब्रांड एंबेसडर बताया गया है। उद्धव ठाकरे गुट के मुखपत्र सामना में एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए लिखा गया, "वह (एकनाथ शिंदे) सरकार के अंदर आंतरिक असंतोष के ब्रांड एंबेसडर हैं, वह लगातार गुस्सा रहते हैं और इसे दिखाने की कोशिश में ही लगे रहते हैं। इसी ...