कोटा, जुलाई 18 -- राजस्थान में मानसून अब कहर बनकर टूट रहा है। खासतौर पर कोटा जिले में हालात गंभीर हो गए हैं। भारी बारिश से कई गांवों और शहरी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों के घरों में पानी घुस चुका है और कई सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं। इन विकट हालातों के बीच लोकसभा स्पीकर और कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। खैराबाद में ट्रैक्टर से पहुंचे बिरला, लोगों से की बातचीत ओम बिरला ने खैराबाद क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और आस-पास की बस्तियों का दौरा किया। खैराबाद में नाले के ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कई घरों में पानी भर गया है और लोगों को भारी नुकसान हुआ है। बिरला ने ट्रैक्टर पर बैठकर बस्तियो...