दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। लहेरियासराय स्थित पार्टी कार्यालय सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में रविवार को प्रेस कॉन्फेंस किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जनहित में लिए जा रहे ऐतिहासिक फैसलों का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बिहार महज एक राज्य नहीं बल्कि अपना परिवार है। इसलिए उनकी योजनाओं में सभी के हितों का ध्यान रखा जाता है। हर माह 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ राज्य के एक करोड़ 87 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को देने की घोषणा के बाद आम जनमानस में हर्षोल्लास है। सीएम की घोषणा के बाद अब वृद्ध, दिव्यांग और विधवा को मिलने वाली पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 कर दी गई है। अब लक्ष्य एक करोड़ नौकरी और रोजगार का है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू जिला प्रवक्ता रवींद्र यादव, जिला संगठन प्रभारी क...