रामपुर, अप्रैल 8 -- बिलासपुर। राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने नवनिर्मित दो वाटर ओवरहेड टैंकों का उद्घाटन कर ग्रामीणों को स्वच्छ जल के फायदों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने यहां एक सभा को भी संबोधित किया। सोमवार की सुबह राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल क्षेत्र के गांव रामनगर पहुंच गए। यहां उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवनिर्मित पानी की टंकी का उद्घाटन किया और एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि कागजी नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही असली विकास है। उन्होंने विधानसभा में पूर्व के विधायकों की तरह कागजी विकास नहीं किया है। बल्कि अपने विकास के माडल को धरातल पर उतारा है। उनके द्वारा करवाए गए विकास को देख कर ही आज विधानसभा...