सहारनपुर, जून 27 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश विधानसभा में आयोजित याचिका समिति की बैठक में सहारनपुर(देहात) विधायक आशु मलिक ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी जनता की कई अहम समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया। गागलहेड़ी स्थित दया शुगर मिल द्वारा किसानों को बकाया Rs.21 करोड़ 70 लाख के गन्ना भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से बैठक में रखा गया। विधायक आशु मलिक ने कहा कि यह मामला लंबे समय से लंबित है और इससे हजारों किसान आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का यह पैसा उनकी मेहनत की कमाई है, और इसके शीघ्र भुगतान की मांग उन्होंने विभागीय अधिकारियों के समक्ष पुरजोर ढंग से रखी है। इसके अतिरिक्त, विधायक ने क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों की जर्जर स्थिति, जल निकासी की खराब व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को भी बैठक में विस्तार से उठाया। उन्होंन...